नई दिल्ली: उप-राष्ट्रपति श्री एम.हामिद अंसारी ने ईदउल जुहा के त्योहार पर देश के नागरिकों को बधाई दी है। अपने संदेश में उप-राष्ट्रपति ने कहा कि ईदउल जुहा हमारे जीवन में बलिदान और करुणा को दर्शाता है और बलिदान, सहानुभूति तथा समाज में भाईचारे की प्रेरणा देता है।
उप-राष्ट्रपति का संदेशः
“ मैं ईदउल जुहा के शुभ अवसर पर देश के लोगों को बधाई देता हूं और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।
ईदउल जुहा हमारे जीवन में बलिदान और करुणा को दर्शाता है। यह त्योहार हमें बलिदान, सहानुभूति और हमारे समाज में भाईचारे की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
मेरी कामना है कि यह त्योहार अपने देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लाएगा।“