एटा: ए0डी0एम0 वित्त न्यायालय में कार्यरत फाइल क्लर्क श्री भगवान दास उम्र 50 वर्ष पुत्र स्व0 चेत सिंह निवासी अल्लीपुर थाना अमापुर जनपद एटा वर्तमान में पीपलअड्डा द्वारा माननीय न्यायालय के कक्ष में फंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली गयी । सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली है कि श्री भगवान दास माननीय न्यायालय के कक्ष में आज प्रातः 0826 बजे ताला खोलकर अन्दर घुसकर ताला बंद कर लिया, समय लगभग 0832 बजे अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो ताला बंद था, खुलवा कर देखा गया तो श्री भगवान दास फंखे से लटके मिले ।
इस संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।