देहरादून: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जौलीग्रान्ट पर अगवानी राज्यपाल डॉ.के.के.पाल, मुख्यमंत्री हरीश रावत, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, डीजीपी एम.ए.गणपति करेंगे। राष्ट्रपति 27 से 30 सितम्बर, 2016 तक चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आ रहे है। इस बारे में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में तैयारी बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रपति स्टाफ के मेजर राजेश कुमार, मेजर भूपेंद्र, मेजर यू.के.कुकरेती, डॉ.प्रशान्त सिंह उपस्थित थे।
बैठक में राष्ट्रपति आगमन के दौरान जौलीग्रान्ट, जीटीसी, हरिद्वार और वैकल्पिक फ्लीट की व्यवस्था पर चर्चा हुई। आशियाना में राष्ट्रपति सचिवालय के लिए 15 गाड़िया, एयरक्रू के लिए 4 और लगेज वैन की व्यवस्था अलग से की जायेगी। जौलीग्रान्ट से जीटीसी पहुंचने पर राष्ट्रपति का स्वागत मुख्यमंत्री द्वारा नामित मंत्री, मेयर, प्रमुख सचिव गृह, एडीजी कानून व्यवस्था, जीओसी सब एरिया करेंगे। 27 सितम्बर को आशियाना के जीर्णोद्धार किये हुए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगे। 28 सितम्बर को सुबह राष्ट्रपति केदारनाथ के लिये रवाना होंगे। केदारनाथ हैलीपेड से तीन एटीवी(आल टेरेन व्हीकल) से राष्ट्रपति परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर जायेंगे। गुप्तकाशी में सिविल एवियेशन के दो हैलीकाप्टर तैनात रहेंगे। गौचर में कांटीजेंसी व्यवस्था की जायेगी। दोपहर तक राष्ट्रपति आशियाना वापिस आ जायेंगे। शाम को राष्ट्रपति द्वारा हाईटी दी जायेगी। 29 को राष्ट्रपति हरिद्वार के लिये प्रस्थान करेंगे। गंगा आरती के बाद सड़क मार्ग से वापस देहरादून आयेंगे। मुख्य सचिव ने एनएचएआई को 22 सितम्बर तक देहरादून-हरिद्वार मार्ग को दुरस्त करने के निर्देश दिये है। आशियाना में सभी तरह के इंतजामों के निरीक्षण के लिये मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों के साथ जल संस्थान, नगर निगम, लोनिवि, उद्यान, एमडीडीए, बीएसएनएल, डीएम और एसएसपी देहरादून को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने के लिए कहा।
बैठक में डीजीपी एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव गृह डॉ.उमाकांत पवांर, एडीजी अनिल रतूड़ी, अशोक कुमार, सचिव नागरिक उड्डयन मीनाक्षी सुंदरम, सचिव लोनिवि अरविंद सिंह ह्यांकी, आईजी संजय गुंज्याल, आयुक्त गढ़वाल सीएस नपलच्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।