अभी तो शुरुआत भर है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की ऐसी ही कई तस्वीरें और भी सामने आएंगी. दोनों अब समधी बनने जा रहे हैं. जल्द ही लालू यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी और मुलायम सिंह के पोते (मुलायम के बड़े भाई का पोता) तेज प्रताप की शादी होने वाली है.
उत्तर प्रदेश और बिहार के दो बड़े सियासी परिवारों को जोड़ने वाली यह शादी फरवरी 2015 में होगी, हालांकि अभी शादी की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लोकसभा चुनाव 2014 में दो सीटों से चुनाव जीतने के बाद मुलायम सिंह ने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी और उसी सीट से चुनाव जीतकर तेज प्रताप पहली बार लोकसभा में पहुंचे हैं.
तेज प्रताप का जन्म इटावा जिले में मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई में उनके बड़े भाई स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव और मृदुला यादव के घर में 21 नवंबर 1987 को हुआ था. लालू यादव और मुलायम सिंह द्वारा ‘जनता दल’ को दोबारा जिंदा करने की खबरों के साथ ही दोनों परिवारों के बीच इस रिश्तेदारी की खबर भी सामने आई. जानकार इस शादी को जनता दल परिवार के एकजुट होने की शुरुआत भी मान रहे हैं.
1990 के दशक में मंडल आयोग के कारण मुलायम सिंह और लालू यादव की राहें जुदा हो गईं थी. मुलायम सिंह ने इस बात पर सार्वजनिक रूप से खेद भी व्यक्त किया था कि 1997 में संयुक्त मोर्चे की सरकार के दौरान लालू यादव ने प्रधानमंत्री के तौर पर उनके नाम का विरोध किया था. लालू और मुलायम के पारिवारिक रिश्ते जुड़ने से एक तरह से 1990 के दशक की उन कड़वी यादों को भुलाने में मदद मिलेगी.
5 comments