नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह आज रात मुंबई से इजरायल के लिए रवाना हो रहे हैं। इजरायल दौरे में कृषि मंत्री बागवानी के साथ अनुसंधान एवं विकास, माइक्रो एरिगेशन तथा डेयरी के क्षेत्र में इजरायली सहयोग की संभावनाओं की तलाश करेंगे।
भारत और इजरायल के बीच घनिष्ठ तथा मधुर द्विपक्षीय संबंध हैं जो कि बहुआयामी हैं तथा निरंतर प्रगतिशील हैं। कृषि क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की आधारशिला है। दोनों देशों ने वर्ष 1991 में कृषि और समवर्गी क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए।
इजरायल के विशेषज्ञ प्रदर्शनों, प्रशिक्षणों तथा उत्कृष्ट केंद्रों (सीओई) की स्थापना के लिए नियमित रूप से भारत का दौरा कर रहे हैं और यह कृषि अर्थव्यवस्था के लिए मूल्यवर्धन सुनिश्चित करने की दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता दर्शाता है। 21 राज्यों में 28 उत्कृष्ट केंद्रों को मंजूरी दी गई है जिनमें से 12 पूरे किए जा चुके हैं और 16 पर कार्य चल रहा है।