लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के 15 जनपदो के जिला/महानगर अध्यक्षो, महासचिवो, विधायको तथा प्रत्याशियों की बैठक को सम्बोधित किया गया। यह बैठक आजमगढ़ में 6-10-2016 को मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की प्रस्तावित जनसभा की तैयारी को लेकर बुलाई गयी थी।
मा0 प्रदेश अध्यक्ष जी ने सभी पदाधिकारियों से जनसभा की तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिये और कहा कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जनसभा में पहुॅचाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि वह मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विचारो को सुन सके।
इस अवसर पर उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी नेताओं और पदाधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करें और आगामी चुनाव की तैयारी के लिये यह सुनिश्चित कर ले कि बूथ स्तरीय गठन मजबूत तथा सक्रिय बन जाय। उन्होने कहा कि यदि बूथ कमेटी सक्रिय और मजबूत होकर कार्य करेगी तो पार्टी प्रत्याशियों को उसका लाभ चुनाव में मिलेगा।