देहरादून: बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान में उत्तराखंड देश में अभी भी पहले स्थान पर बना है। 91.45 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड नंबर वन पर है। जबकि राजस्थान दूसरे और झारखंड तीसरे स्थान पर है। ईज आॅफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत शत प्रतिशत अंक हासिल करने के लिए मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में बैठक हुई। इससे राज्य में पूंजी निवेश बढ़ा है। सिंगल विंडो सिस्टम और अन्य सुधारों की वजह से ज्यादा से ज्यादा उद्यमी एमएसएमई की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
बैठक में बताया गया कि डीआईपीपी(डिपार्टमेंट आॅफ इंडस्ट्रियल पालिसी एंड प्रमोशन) को अवगत कराना है कि राज्य के सभी औद्योगिक विकास निगम में औद्योगिक भूमि उपलब्ध है। जीआईएस मैपिंग करा ली गई है। भवन निर्माण के लिए आनलाईन व्यवस्था की गई है। बिल्डिंग बाइलाज बना लिए गये हैं। बिजली कनेक्शन के लिए स्काडा और डिस्काम अपनाया गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये है कि राज्य को पहले स्थान पर बनाये रखने के लिए आवास, व्यापार कर, श्रम और विधि के पांच अतिरिक्त अंक प्राप्त करने के लिए प्रयास करने है।
प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पवांर, प्रमुख सचिव ऊर्जा उमाकांत पवांर, सचिव राजस्व सीएस नपलच्याल, सचिव आवास आर.मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।