देहरादून: आशा है कि उत्तराखण्ड की बेटियां राष्ट्रीय खेल 2018 में बाॅक्सिंग में राज्य को अधिक से अधिक पदक दिलवाएगी। हाल ही में पिथौरागढ़ दौरे में पिथौरागढ़ में बाॅक्सिंग रिंग में लड़कियों को उत्कुष्ट प्रर्दशन करते हुए देखकर अत्यन्त गर्व हुआ। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परेड ग्राउन्ड में जिला खेल कार्यालय व जिला बाॅक्सिंग संघ देहरादून द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालिका एवं महिला बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किये।
मुख्यमंत्री श्री रावत इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों से मिले तथा उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यंमत्री श्री रावत ने आयोजक संघ के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया।