नई दिल्ली: पर्यटन मंत्रालय द्वारा 21 से 23 सितंबर 2016 के दौरान नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘अतुल्य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्मेलन-2016’ आयोजित किया जा रहा है। यह भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, भारतीय पर्यटन वित्त निगम और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक पहल है। आईआईटीआईएस घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए देशभर के राज्यों और निजी क्षेत्र के परियोजना मालिकों से मुलाकात करने का एक मंच है।
सभी निवेश संपत्तियों की प्रस्तुति, भारत में निवेशकों पर सत्र, पर्यटन क्षेत्र में एमएसएमई, पर्यटन क्षेत्र के बुनियादी ढांचे पर पैनल चर्चा, स्टार्टअप सत्र, डिजिटल इंडिया, स्वदेश दर्शन में निवेश, प्रसाद, एमआईसीई कारोबारियों के बीच बैठक और समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर इस सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं होगीं।
इस सम्मेलन में अपनी निवेश योग्य परियोजनाओं के साथ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश, बैंक और वित्तीय संस्थान, बिजनेस डेवलपर्स, क्रूज लाइनर्स, घरेलू निवेशक, मनोरंजन कंपनियां, वैश्विक निवेशक, हेलिकॉप्टर सेवाएं अंतरराष्ट्रीय भागीदार, रेस्टोरेंट, स्पा, योग केंद्र, टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर्स, अर्बन डेवलपर्स, वेंचर कैपेलिस्ट, सिविक सुविधा प्रदाता आदि भाग लेंगे।
भारतीय उद्योग और भारतीय पर्यटन वित्त निगम लिमिटेड इस शिखर सम्मेलन के प्रमुख भागीदार हैं। केंद्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली इस तीन दिवसीय सम्मेलन का कल शाम को उद्घाटन करेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री महेश शर्मा भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित रहेंगे।