नई दिल्ली: स्वच्छ भारत मिशन की दूसरी वर्षगांठ मनाने के सिलसिले में, पेयजल एवं स्वच्छता और शहरी विकास मंत्रालय 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर 2 अक्तूबर, 2016 को गांधी जयंती तक स्वच्छ भारत सप्ताह मना रहा है।
सप्ताह के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरों पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का ब्यौरा नीचे दिया गया है। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया से अनुरोध हे कि इन गतिविधियों को पर्याप्त कवरेज प्रदान करेः
तारीख | स्थान | कार्यक्रम |
25 सितम्बर | कालीकट/दिल्ली
पैन इंडिया
|
स्वच्छ भारत सप्ताह का औपचारिक उद्घाटन शहरी विकास मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री कालीकट में संयुक्त रूप से उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
विविध आईईसी गतिविधियों के साथ राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय स्वच्छ भारत सप्ताह की शुरूआत। खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे लाइनों के निकट विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए हाट स्पाट्स पर 19000 से अधिक शौचालयों का उद्घाटन। शहरों/गांवों को खुले में शौच जाने से मुक्त घोषित करना और पुरस्कार देना। |
26 सितम्बर | दिल्ली
पैन इंडिया |
अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर को दर्शाते हुए राष्ट्रीय श्रव्य-दृश्य अभियान की शुरुआत – पेयजल और स्वच्छता मंत्री 12.30 बजे राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में उद्घाटन करेंगे। स्वच्छता और एसडब्ल्यूएम ढांचे की वार्ड स्तरीय सामाजिक लेखा परीक्षा
शहरों/गांवों को खुले में शौच जाने से मुक्त घोषित करना और पुरस्कार देना। |
27 सितम्बर | शहरों/गांवों को खुले में शौच जाने से मुक्त घोषित करना और पुरस्कार देना। बाजार स्थलों/बस स्टापों पर विशेष सफाई अभियान। | |
28 सितम्बर | पैन इंडिया | स्वच्छता में एनसीसी का योगदान – एनसीसी द्वारा देशभर में कार्यक्रमों/अभियानों/गतिविधियों का आयोजन शहरों/गांवों को खुले में शौच जाने से मुक्त घोषित करना और पुरस्कार देना।
अस्पतालों, उद्यानों और सरकारी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान। |
29 सितम्बर | पैन इंडिया
दिल्ली |
स्कूल स्वच्छता दिवस – पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय तथा शहरी विकास मंत्रालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिल कर स्कूल विषयक स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन करेंगे। शहरी विकास मंत्री और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री द्वारा दिल्ली में स्वच्छता प्रौद्योगिकी सार्वजनिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।
डीडी न्यूज द्वारा परिचर्चा प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें सचिव, एमडीडब्लूएस और सचिव एमओयूडी स्वच्छ भारत मिशन, एसबीडब्ल्यू और इंडो-सैन के बारे में विचार विमर्श करेंगे। |
30 सितम्बर | दिल्ली | इंडोसैन, भारत स्वच्छता सम्मेलन-2016 का विज्ञान भवन में प्रातः 9 बजे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन |
1 अक्तूबर | पुणे
दिल्ली |
पुणे में सरपंचों और एकबीएम कार्यकर्ताओं को शामिल करते हुए व्यापक कार्यक्रम एनसीआर में नेहरू युवक केंद्रों द्वारा शहरी तंग बस्तियों में युवाओं के नेतृत्व में तीन महीने के सामाजिक एकजुटता कार्यक्रम की शुरुआत।
चुने हुए 100 स्थानों की सफाई के बारे में आकाशवाणी पर रात साढ़े नौ बजे विशेष कार्यक्रम का प्रसारण। आकाशवाणी पर सचिव, शहरी विकास मंत्रालय का साक्षात्कार। |
2 अक्तूबर | पोरबंदर /महत्वपूर्ण स्थानों /उत्तराखंड/ दिल्ली/पैन इंडिया | प्रमुख कार्यक्रम – नर्मदा और मेहसाणा के साथ पोरबंदर को खुले में शौच जाने से मुक्त घोषित करना -पेयजल और स्वच्छता मंत्री तथा गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रमुख कार्यक्रम – गुजरात और आंध्र प्रदेश में सभी शहरी स्थानीय निकायों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को खुले में शौच जाने से मुक्त घोषित करना।
छह राज्यों में 19 जिलों की श्रृंखला के अंतर्गत खुले में शौच जाने से मुक्ति की घोषणा। 2 अक्तूबर, 2016 तक देश के करीब एक लाख गांवों को खुले में शौच जाने से मुक्त घोषित करना। 10 चुने हुए स्वच्छ स्थानों पर सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सफाई अभियानों का आयोजन। सचिव पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के साक्षात्कार का आकाशवाणी से प्रसारण। उत्तराखंड में सभी नमामि गंगे गांवों को खुले में शौच जाने से मुक्त घोषित किया जाएगा। इंडोसैन की तर्ज पर शहर स्तरीय कार्यशालाएं। सर्वोत्कृष्ट स्कूलों, अस्पतालों, आवासीय सोसायटियों, स्वयंसेवी संगठनों और व्यक्तियों के लिए शहर के स्तर पर पुरस्कार देना। सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों, कम्पोस्ट प्लांटों, ठोस कचरा संग्रह और ढुलाई उपकरणों की शुरुआत। ग्राम सभाओं में स्वच्छता अभियान और सफाई के बारे में विशेष सत्रों का आयोजन। ग्राम पंचायतों/शहरी स्थानीय निकायों में सफाई के बारे में चाय पर चर्चा। एनडीटीवी के सहयोग से समुदाय एवं सम्मानित व्यक्ति के नेतृत्व में सफाई और अन्य कार्यक्रम। |
सप्ताहभर | पैन इंडिया | राज्यों में जन एकजुटता गतिविधियां/चैम्पियन्स की पहचान/गांव एवं शहरी स्तर पर खुले में शौच से मुक्ति की घोषणाएं/सोशल मीडिया सघनीकरण/ स्वच्छता के बारे में ग्राम विकास की पत्रिका कुरुक्षेत्र के विशेषांक का प्रकाशन और अन्य कार्यक्रम। |