लखनऊ: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कल दिनांक 27 सितम्बर 2016 को प्रदेश के पर्यटन भवन में भी विभिन्न प्रकार के सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रदेश के पर्यटन सलाहकार श्री ख्वाजा हलीम इन पर्यटन दिवस के आयोजनों का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर सांस्कृृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी के बच्चों की पंेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दिन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें पर्यटन के परिपे्रक्ष्य में पर्यावरण सुधार पर चर्चा होगी। इसके अलावा लाइव पेंटिंग का भी प्रदर्शन किया जाएगा। शाम को म्यूजिकल परफॅार्मेंस होगी और दिन में अन्य कार्यक्रमों के अलावा पर्यटन से जुड़े विभिन्न संगठनों की ओर से कई आयोजन होंगे। साइकिल स्टंट का भी आयोजन किया गया है। शाम को संास्कृृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृृत्य आदि का भी आयोजन किया गया है।