देहरादून: माननीय मंत्री वन एवं वन्यजीव खेल विधि एवं न्याय विभाग उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में स्थित ग्राम सभाओं के प्रधानों को अपने कैम्प कार्यालय/आवास रेसकोर्स में 5 फागिंग मशीनों का वितरण किया गया।
उन्होने कहा कि वर्तमान समय में डेगू पूरे शहर में फैला हुआ है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है, जिसे रोकना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि डेगू ग्रामीण क्षेत्रों में विकराल रूप धारण न करे, इसके लिए विधायकनिधि से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए फागिंग मशीने खरीदी गयी है। उन्होने कहा कि इन मशीनों के माध्यम से बड़े पैमाने पर अन्दरूनी स्थानों तक फागिंग हो सकेगी, जिससे डेगू के प्रकोप से निजात मिलेगी तथा डेंगू, चिकनगुनिया की भयावयता से छुटकारा मिलेगा। उन्होने ग्राम सभाओं को आपसी समन्वय से मशीनों का प्रयोग करने तथा सभी प्रभावित स्थलों में गहनता से फागिंग करने को कहा। उन्होने पांच मशीनों का वितरण ग्राम प्रधान आशारोड़ी बलराज मित्तल, ग्राम प्रधान बाड़ावाला ग्रान्ट कुसुम वर्मा, ग्राम प्रधान बंजारावाला घनीमाला ठकुरी, ग्राम प्रधान सेवला कला सुधा वालिया तथा पूर्व प्रधान मोथोरावाला मामचन्द्र को मशीनें वितरित की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, ग्राम प्रधान मंगू, टी.पी तिवारी, राजेश मित्तल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।