देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बुधवार को बीजापुर हाउस में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नरेन्द्र रौतेला ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी, अरविन्द डुकलान, बलबीर गुसाई, विनय चौहान, सुदर्शन कठैत सहित अनेक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।