देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को निर्भिघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुराने तहसील परिसर में ई.वी.एम मशीनों का एफ.एल.सी (प्रथम चरण की जांच) 16 सितम्बर 2016 की जा रही है जिसका आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन ने अब तक जांच की गई तथा जांच की जाने वाली ई.वी.एम मशीनो का जायजा लिया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2017 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए ई.वी.एम मशीनों का प्रथम चरण की एफ.एल.सी की जा रही है जिसका कार्य पुरानी तहसील परिसर में दिनांक 16 सितम्बर से सम्पादित किया जा रहा है, जा आगामी 1 सप्ताह तक शेष ई.वी.एम मशीनों का प्रशिक्षण/जांच किया जाएगा। उन्होने कहा कि 7071 ई.वी.एम मशीनें है जिसमें 3751 बैलेट यूनिट(बी.यू) है तथा 3320 कन्ट्रोल यूनिट (सी.यू) हैं, जिसमें से अब-तक 2494 बैलेट यूनिट की जांच की गयी है जिसमें 210 बैलेट यूनिट खराब पायी गयी हैं तथा 2581 कन्ट्रोल यूनिट की जांच की गयी है जिसमें 413 खराब कन्ट्रोल यूनिट खराब पाई गयी है। उन्होने बताया कि 2284 बैलेट यूनिट तथा 2168 कन्ट्रोल यूनिट सही हैं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, नोडल अधिकारी ई.वी.एम आर.एस रावत, सहायक नोडल अधिकारी ई.वी.एम राकेश अग्रवाल सहित सम्बन्धित ईंजीनियर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
4 comments