देहरादून: दरभंगा कालोनी भण्डारी बाग c मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर राज्य पुलिस द्वारा सफाई अभियान आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इसमें शिरकत करते हुए बस्ती में खुद भी सफाई की। इससे पहले 12 सितम्बर को भी वाल्मिकी बस्ती, कांवली रोड़ में मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर राज्य पुलिस द्वारा सफाई अभियान आयोजित किया गया था जिसमें उन्होंने खुद भी भागीदारी की थी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने छोटे फावड़े आदि से कीचड़ बाहर निकाल कर नालियों की सफाई की। सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर लोगों में काफी उत्साह था। मुख्यमंत्री से प्रेरित होकर स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई रखने का प्रण लिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने चोक नालियों को खुलवाया और उनमें केरोसीन का छिड़काव किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत के निर्देश पर देहरादून पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में साफ-सफाई के साथ ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रविवार को दरभंगा कालोनी में राज्य पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत की सक्रिय उपस्थिति में सफाई अभियान संचालित किया गया। पुलिस के जवानों के साथ ही मुख्यमंत्री ने खुद भी बस्ती में गलियों व नालियों में से गंदगी साफ की। मुख्यमंत्री ने बस्ती के लोगों को कहा कि अपने घरों में व आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें। अगर सभी अपने घरों के बाहर सफाई रखें तो गंदगी हो ही नहीं सकती है। हमारी अपनी लापरवाही से भी नालियां मच्छरों की ब्रीडिंग फार्म बन जाती हैं। नालियों की नियमित रूप से सफाई रखें और रूके पड़े पानी में केरोसीन का छिड़काव करें तो डेंगू जैसी बीमारियों से बहुत हद तक बचा जा सकता है। बाद में वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है। गांधीजी ने हमें मन, विचार व वातावरण की स्वच्छता का संदेश दिया था। स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए। इसकी शुरूआत अपने घर से करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमने अपने राज्य को 9 नवम्बर तक खुले में शौच से पूर्णतया मुक्त प्रदेश (ओडीएफ) बनाने का संकल्प लिया है। अभी तक लगभग 85 प्रतिशत तक किया जा चुका है। पूरा विश्वास है कि हम संकल्पबद्ध होकर पूरे मनोयोग से काम करें तो 9 नवम्बर तक ओडीएफ का लक्ष्य अवश्य हासिल कर लिया जाएगा। स्वच्छता में सेल्फ मोटिवेशन का होना जरूरी है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल एवं मेयर विनोद चमोली भी उपस्थित थे।