नई दिल्ली: दिल्ली में 1 अक्टूबर, 2016 को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आय घोषणा योजना 2016 के परिणामों की घोषणा करते हुए माननीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने विशेष जोर देते हुए कहा कि पेशे/शहरों/राज्यों के आधार पर इन घोषणाओं के अलग-अलग आंकड़े जारी नहीं किए जाएंगे। इस योजना के तहत घोषणा करने वालों की पहचान के संबंध में पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए ही इस आशय का निर्णय लिया गया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्रवार घोषणाओं की कोई भी आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है। आय घोषणा योजना 2016 के तहत की गई घोषणाओं की सख्त गोपनीयता को बनाए रखने के लिए आयकर विभाग प्रतिबद्ध है। सीबीडीटी आम जनता से अनुरोध करता है कि वह सोशल मीडिया पर चल रहे इस तरह के गुमराह करने वाले संदेशों पर कतई ध्यान नहीं दे।
5 comments