देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत लो.नि.वि द्वारा कराये जा रहे सड़कों के निर्माण कार्यों का वन एवं वन्यजीव , खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने कैम्प कार्यालय/आवास पर लो.नि.वि के अधिकारियों एवं ठेकादारों के साथ कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य प्रगति पर है उनको 15 नवम्बर तक किसी भी दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मा मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनकी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सड़कों के निर्माण/ मरम्मत कार्यों हेतु लगभग 30 करोड़ रू0 की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिसमें से अभी तक लगभग 19 करोड़ के कार्य पूर्ण होने हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि उनकी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत जो भी सड़कों, नालियों, पुलिया का निर्माण कार्य किया जाना है वह 15 नवम्बर 2016 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 15 नवम्बर तक कार्य पूर्ण न होने की दशा में सम्बन्धित अधिकारी एवं ठेकेदार के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिसके लिए वे स्वंय जिम्मेदार होंगे। उन्होने निर्देश दिये हैं कि अब बरसात समाप्त हो रही है अब किसी विभाग एवं अधिकारी के पास ना नुकर का कोई बहाना नही है तथा जो भी कार्य स्वीकृत हैं उसे गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समयावघि के अन्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि उनके द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ब्राहा्रमण वाला, मोथोरोवाला, मधुर विहार के लिए 6.54 लाख रू0 सड़को के लिए स्वीकृत किये है तथा दीप नगर में सृष्टि विहार, केदारपुरम, विष्णुपुरम क्षेत्रों के लिए 3.53 लाख रू0 की धनराशि स्वीकृत है इसी प्रकार मोथोरोवाला, बहा्रमपुरी, निंजरजनपुर,ओलग भट्टा, आजाद कोलोनी टर्नर रोड सड़कों के लिए 3.81 लाख की धनराशि स्वीकृत है तथा कैलाशपुर की आन्तरिक सड़को के लिए 1.84 लाख की धनराशि स्वीकृत है। मोथोरोवाला नौका बस्ती के पुलिया के निर्माण हेतु 1.25 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इसी प्रकार मा मुख्यमंत्री की घोषणा में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आन्तरिक मार्ग, नालियां, पुलियांओं के निर्माण हेतु 184.03 लाख रू0 तथा मेहूवाला के ऋषि विहार की आन्तरिक सड़कों के निर्माण हेतु 199.57 लाख रू0 स्वीकृत किये गये हैं सेवलाकला के आन्तरिक मार्गो हेतु 159.34 लाख रू0 तथा मौहब्बेवाला के आन्तरिक सड़को/मार्गो हेतु 129.67 लाख रू0 स्वीकृत किये गये है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य/योजना निर्माणाधीन है उनको प्राथमिकता से 15 नवम्बर तक पूरा करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर अधिाशासी अभियन्ता लो.नि.वि वाई.एस राजवंशी, सहायक अभियन्ता बी.पी नौटियाल, एस.एस नेगी, रविन्द्र पंवार, अरविन्द सहित सम्बन्धित जे.ई एवं ठेकादार उपस्थित थे।