बुलन्दशहर: थाना गुलावटी व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम अकबरपुर झोझा मोड रेलवे क्रासिंग के पास से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 चोरी की मोटर साईकिले, लूट के दो मोबाइल फोन व एक पिस्टल बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ फुरकान तथा इरफान के विरूद्ध जनपद हापुड़ एंव बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या के प्रयास आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं ।
इस संबंध में थाना गुलावटी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इरफान पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 पीरखान कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2-सोनू उर्फ फुरकान उर्फ मंगी निवासी मौ0 पीरखान कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3-शहवाज पुत्र दिलशाद निवासी मौ0 पीरखान कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1. चोरी की तीन मोटर साइकिलें
2. लूट के दो मोबाइल फोन
3. 01 पिस्टल 7.65एमएम मय कारतूस।