लखनऊ: प्रदेश के नवनियुक्त इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री मनोज पाण्डेय ने आज यहाँ यूपीडेस्को में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक परिचायत्मक बैठक की और विभागीय कार्यकलापों की जानकारी ली। इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजीव सरन, इलेक्ट्राॅनिक्स एवं आई.टी. के विशेष सचिव श्री जी.एस. नवीन कुमार तथा यूपीडेस्को के प्रबन्ध निदेशक श्री अजयदीप सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर चल रहे कार्यों में तेजी लाने तथा समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॅानिक्स एवं आई.टी. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का अत्यन्त प्राथमिकता वाला सेक्टर है, इसलिए विभागीय अधिकारियों को विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए मेहनत और लगन से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए।