गाजियाबाद: थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सिकरोड मंगतराम स्कूल के पीछे से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर बर्जर पंेन्ट व कुकर कीमती 18 लाख रूपये बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि पकडे़ गये अभियुक्त राशीद ड्राईवर व कन्डेक्टर नासिर उर्फ यामीन दिनांक 26.09.16 को थाना क्षेत्र सिहानीगेट बर्जर पेन्ट गोदाम मेरठ रोड से बर्जर पेन्ट व कुकरो से लोड ट्रक नं0 डीएल1जीसी-6087 लेकर चले थे तथा अपने साथी आबिद के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से बर्जर पेन्ट व कुकरों को बेईमानी से देहरा बाई पास रोड अलीगढ आसिफ के मकान पर उतारकर छुपा कर खाली ट्रक को गहईपुर चैराहा डिबाई पर छोड़ दिया था। उक्त घटना के संबंध मंे थाना सिहानीगेट पर मु0अ0स0 1343/16 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राशीद निवासी नदायल थाना सासवान जनपद बदायूॅ
2. आबिद निवासी निषाद बाग कालोनी चीलकोरा रोड थाना कुवारसी जनपद अलीगढ।
बरामदगी
1. बर्जर पेन्ट कीमती 13 लाख रूपये।
2. 700 कुकर कीमती करीब 5 लाख रूपये।