नई दिल्ली: केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने आज गोवा में पहले ब्रिक्स अंडर 17 फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, हरियाणा के खेलमंत्री श्री अनिल विज, गुजरात के खेल मंत्री श्री राजेन्द्र त्रिवेदी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया, सिक्किम के खेल मंत्री श्री राम बहादुर सुब्बा, मिजोरम के खेल मंत्री श्री जोदिंतलौंगा भी उपस्थित थे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए श्री विजय गोयल ने कहा कि ब्रिक्स अंडर 17 फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन की मेजबानी करना भारत के लिए सम्मान की बात है। इस टूर्नामेंट से ब्रिक्स देशों के बीच बातचीत के पारंपरिक क्षेत्रों से आगे बढ़कर खेल के क्षेत्र में भी चर्चा की संभावना बढ़ी है। भारत देश में खेलकूद की संस्कृति को बढ़ाना चाहता है। श्री गोयल ने कहा कि खेल मंत्रालय द्वारा ‘खेलों इंडिया’, ‘मिशन 11 मिलियन’ और आगामी फीफा अंडर 17 विश्व कप जैसी पहल इस प्रयास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
निश्चित रूप से ब्रिक्स अंडर 17 फुटबॉल टूर्नामेंट से प्रतिभागियों में प्रोत्साहन बढ़ने के साथ ही दर्शकों के साथ उनका तालमेल भी बढ़ेगा।
श्री गोयल ने कहा कि यह लोगों का लोगों से संपर्क बनाने का उत्कृष्ट उदाहरण है।
फुटबॉल टीम के कप्तानों द्वारा मशाल जलाने के बाद स्थानीय कलाकारों ने मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए।
भारत की पहल पर ब्रिक्स अंडर 17 फुटबॉल टूर्नामेंट ब्रिक्स देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2016 को पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फार्तोदा में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट सभी के लिए नि:शुल्क है।
3 comments