देहरादून: वन एवं वन्यजीव, खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा आज स्थानीय परेड ग्राउण्ड देहरादून में 14 करोड 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मल्टी परपज हाॅल (बहुउद्देशीय क्रीडा हाॅल) का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विघायक राजकुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर मा मंत्री ने कहा कि हमारा राज्य एक छोटा राज्य है फिर भी हमने अपने सीमित संस्थानों से उत्तराखण्ड राज्य में खेल अवस्थापना सुविधायें मुहैया की गई है, जिसके लिए स्थानीय परेड ग्राउण्ड में सभी खेल अवस्थापना सुविधा मुहैया कराई जा रही है जिसके लिए आज 14 करोड 50 लाख की लागत से मल्टी परपज हाॅल का भूमि पूजन किया जा रहा है, जिसमें सभी खेल सुविधायें उपलब्ध होगी, इस मल्टी परपज हाॅल में चार बैडमिन्टल कोर्ट, बाक्सिंग रिंग, बालिबाल, फुटबाॅल कोर्ट, जुडो कर्राटा कोर्ट, एथलेटिक्स आदि खेल सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी तथा इस मल्टी परपज हाॅल में 450 कुर्सियंा बैठने हेतु उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य में खेलों को ओर बढावा देने के लिए खेल सुविधायें उपलब्ध कराई जारही हैे ताकि प्रदेश में उदयमान खिलाडी अपने अच्छे प्रदर्शन से अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होने कार्यदायी संस्था गढवाल पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह मल्टी परपज हाॅल का कार्य जल्द से जल्द शुरू करें तथा कार्य की गुण्वत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम जल्द ही प्रदेश वासियों एवं प्रदेश के उदयमान खिलाडियों को नई सौगात देने जा रहे है जिसके लिए माह नवम्बर 2016 में दो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करने जा रहे है जिसमें देहरादून का राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम तथा हल्द्वानी का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शामिल है। उन्होने कहा कि हम प्रदेश के अन्य जनपदों में भी खेल सुविधाये मुहैया कर रहे है। जिसके लिए पौडी में रांची स्टेडियम का जीर्णोधार, मसूरी स्थित भिलाडू में स्टेडियम निर्माण कार्य, पिथैरागढ में स्पोर्टस कालेज का निर्माण, मुनस्यारी में प. नैन सिंह सर्वेयर वर्पतारोहण प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन तथा अन्य क्षेत्रों में भी खेल सुविधायें मुहैया कराई जा रही है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजपुर, राजकुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों को बढ.ावा देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है तथा प्रत्येक खेलों के लिए खेल अवस्थापना सुविधायं मुहैया की है तथा मुहैया करा रही है। उन्होने कहा कि सरकार हमें जल्द ही दो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध करा रही है जिसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के होनहार खिलाडियों को इस सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा तथा वह प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सके। उन्होने कहा कि 14 करोड 50 लाख की लागत से मल्टी परपज हाॅल तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी खेल सुविधाये उपलब्ध होगी तथा प्रदेश के होनहार खिलाडी इन सूविधाओं का लाभ उठायेंगें।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक गढवाल पेयजल निगम ए.सी. जैन, उपनिदेशक खेल अजय अग्रवाल, संयुक्त निदेशक खेल प्रशान्त आर्य, सहायक निदेशक खेल उस.के. सार्की, नोडल अधिकारी पेयजल निगम पी.एस. रावत, एस.पी. सिह, अनिल चैधरी, गुरूमीत बग्गा, अनूप कपूर, पंकज भट्ट, टी.पी. तिवार, माजिद, जितेन्द्र सिंह सहित खिलाडी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।