उन्नाव: श्री रामलाल उम्र 30 वर्ष निवासी बारह बुजुर्ग थाना अजगैन अपने रिस्तेदार हरीशचन्द्र निवासी हीरोखेड़ा थाना सोहरामऊ के साथ अस्पताल से मरीज को देखकर मोटर साइकिल से वापस जा रहे थे । रास्ते में ग्राम हीराखेड़ा के पास किशोर, राम विलास, कन्हैया, रंजीत निवासीगण हीराखेड़ा व 2 अन्य अज्ञात लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर श्री राम लाल की हत्या कर दी गयी तथा हरिश्चन्द्र के साथ मारपीट की गयी ।
इस संबंध में थाना सोहरामऊ पर मु0अ0सं0 275/16 धारा 147/148/149/302/323/506 भादवि बनाम किशोर, राम विलास, कन्हैया लाल, रंजीत व दो अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 10-10-2016 को थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा अभियुक्त किशोर, कन्हैयालाल व राम विलास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-किशोर निवासी हीरोखेडा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
2-कन्हैया लाल निवासी हीरोखेडा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
3-राम विलास निवासी हीरोखेडा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।