नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इक्वेटोरियल गिनी की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति महामहिम ब्रिगेडियर जनरल टियोडोरो ओबियांग नगुएमा को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘सरकार और भारत के लोगों की तरफ से मैं इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रीय दिवस पर इक्वेटोरियल गिनी के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
हमारे दोनों देशों के बीच गहरे और दोस्ताना संबंध हैं और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि दोनों देशों के आपसी हित के लिए आने वाले वर्षों में हमारे द्वीपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।
मैं महामहिम के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतरी के साथ-साथ गिनी के लोगों की निरंतर तरक्की और समृद्धि की कामना करता हूं।’