लखनऊ: उ0प्र0 सरकार ने वर्ष 2016-17 के लिए आलू बीज की विक्रय दरें निर्धारित कर दी है। यह जानकारी प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि आलू के प्रथम आधारित श्रेणी के बीजों की प्रति कुंतल विक्रय दर 2410 रुपये, द्वितीय आधारित श्रेणी के बीज 2170 रुपये, ओवर साइज (आधा0 प्रथम) 2010 रुपये, ओवर साइज (आधा0 द्वितीय) 1720 रुपये एवं सीड साइज ट्रुथफुल 2040 रुपये निर्धारित की गई हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि राजकीय शीतगृह अलीगंज, लखनऊ एवं मोदीपुरम, मेरठ से आलू बीज निकासी एवं जनपदों तक ठुलान व्यवस्था की निगरानी के लिए उप निदेशक, उद्यान की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया गया है। यह समिति आलू बीज की छटाई, बिनाई एवं सुखाई के उपरान्त आलू बीज वितरण एवं निकासी कार्यों हेतु उत्तरदायी होगी।
4 comments