लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा हेतु निःशुल्क बीमा सुविधाओं को दिलाने हेतु सभी जिलों में समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का सीधा लाभ दिलाने तथा आम जनता एवं किसानों की जानकारी हेतु योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु 30 अक्टूबर तक बीमा केयर कार्ड केन्द्रों को खोले जाने के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों को दिए हैं।
यह जानकारी संस्थागत वित्त विभाग के महानिदेशक तथा समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के मिशन निदेशक श्री शिवसिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि कन्नौज जनपद में किसानों को समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा केयर कार्ड बनाने हेतु ग्राम बलाही एवं ग्राम मिर्जापुर में केन्द्र खोले जा चुके है। किसानों की मदद एवं जानकारी देने हेतु जिला प्रशासन एवं किसान बीमा मित्रों को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए गये हैं।
महानिदेशक श्री यादव ने बताया कि इस योजना के माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष में तीन करोड़ किसानों को आच्छादित किया जायेगा और उनको बीमा योजना का लाभ दिलाया जायेगा।
5 comments