लखनऊ: प्रदेश के पंचायती राज मंत्री, श्री राम गोविन्द चैधरी ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित पंचायत भवनों में वाल पेंटिंग के माध्यम से सरकार की विकास परक योजनाओं को प्रदर्शित कराया जायेगा। उन्होेंने बताया कि जनपद स्तर पर एक समन्वय समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी सदस्य तथा जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव बनाये गये हैं।
श्री चैधरी ने बताया कि वाल पेंटिंग योजना का ब्लाक स्तर पर समन्वय खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर यह कार्य ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी करेंगे।
8 comments