देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश के भगवानपुर विधानसभा उपचुनाव की उल्टी गितनी शुरु हो गई हैं। 17 मार्च से सीट के लिए नामांकन पत्र भरें जाएंगे। 24 अप्रैल तक प्रत्याशी हरिद्धार के रोशनाबाद में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि नामांकन पत्र भरने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं और 25 मार्च को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
28 मार्च से प्रत्याशी प्रचार प्रसार शुरु कर सकते हैं। 9 अप्रैल को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार प्रसार थम जाएगा और उपचुनाव के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि 15 अप्रैल को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।
साथ ही उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है, जिससे उपचुनाव में कोई बाधा पैदा ना हो। साथ ही भारी संख्या प्रदेश के पुलिस जवानों के साथ होम गार्ड को भी तैनात किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि उपचुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी तैयार जोरो से चल रही है और कर्मचारियों को प्रशिक्षिण भी दिया जा रहा है।