लखनऊ: उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी (संशोधन) विधेयक-2015 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इससे मण्डी क्षेत्र में किसानांे को उनकी उपज सीधे उपभोक्ताओं को बिक्री करने का अवसर प्राप्त होगा। लोक कलाकारों को कला का प्रदर्शन करने तथा हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम के दस्तकारों को अपने उत्पाद प्रदर्शित एवं विक्रय करनी की सुविधा मिलेगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।