लखनऊ: प्रदेश के पंचायती राज मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पंचायती राज विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की।
समीक्षा में गंगा एक्शन प्लान के अनतर्गत गंगा किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में स्वच्छ शौचालयों के निर्माणों में मात्र 17 प्रतिशत की प्रगति पाई गई, इस पर श्री चैधरी ने नाराजगी व्यक्त की तथा योजना में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में तेजी लाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्रामों में के0सी0 डेªन, शौचालय निर्माण, सम्पर्क मार्ग आदि समस्त योजनाओं को गुणवत्तापरक ढंग से निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पंचयती राज मंत्री ने बहुउद्देशीय पंचायत भवनों, ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थलों पर हो रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 59073 (उनसठ हजार तिहत्तर) ग्राम पंचायतों में से 35 हजार ग्राम पंचायतों के भवन बन चुके हैं। शतप्रतिशत ग्राम पंचायतों के अपने भवन हों इसके लिए राज्य/केन्द्र सरकारों से धन की मांग की जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी, विशेष सचिव श्री महेन्द्र कुमार, श्री सुशील कुमार मौर्य, निदेशक पंचायती राज, श्री ए0के0 दमेले तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।