हापुड़: सशस्त्र सीमा बल द्वारा कन्या संरक्षण एवं कन्या को एक समान अवसर उपलब्ध कराने के लिये जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 1006 कि0मी0 की साइकिल यात्रा हिमालय से प्रारम्भ कर कल दिनांक 26-10-2016 दिल्ली में समाप्ति की ओर अपने अन्तिम पड़ाव पर आज दिनांक 25-10-2016 को जनपद हापुड़ से गुजरी । इस अवसर पर कमाण्डेंट एसएसबी श्री राजेश ठाकुर व पुलिस अधीक्षक हापुड़ श्रीमती अंलकृता सिंह द्वारा 10 महिला पुलिस कर्मियों के साथ 10 कि0मी0 तक 40 साइकिलों के साथ साइकिल यात्रा की गयी। यात्रा के दौरान इन्होंने यूपी-डायल 100 तथा वूमेन पावर लाइन 1090 के पोस्टर प्रदर्शित करते हुए जनता को जागरूक किया गया। इस सहयोग हेतु पुलिस महानिदेशक, एसएसबी द्वारा अपने अधिकृत हैण्डिल /क्ळैैठ से पुलिस अधीक्षक हापुड़ श्रीमती अलंकृता सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस साइकिल यात्रा का शुभारम्भ केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार श्री किरन रिजिजू द्वारा नामीदांग से दिनांक 12-10-2016 को किया गया था।