19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चार शराब तस्कर गिरफ्तार, 370 पेटी अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर: थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गुलावठी रोड गाजीपुर बेनीपुर गांव के पास चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक डम्फर, दो गाड़ियांे मंे भरी अरूणाचल प्रदेश निर्मित शराब की 370 पेटी व एक मोटर साईकिल बरामद हुई । बरामद शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित है। बरामद शराब की पेटियो पर थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् लिखा है, जो शराब तस्करो द्वारा अरूणाचल प्रदेश से तस्करी कर आस-पास क्षेत्रो में सप्लाई की जाती है।
इस सम्बन्ध मेें थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0 761/2016 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू उर्फ भुसुण्डी निवासी एसडीएम कालौनी थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
2-प्रेमचन्द निवासी टीचर कालौनी थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
3-संजय निवासी ग्राम बेनीपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
4-रविन्द्र निवासी ग्राम बेनीपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1. एक गाडी डम्फर नं0 एचआर-55जी-9001
2. 01 आॅल्टो गाडी सफेद रंग नं0 यूपी-14एएक्स-8964
3. 01 गाडी ओक्ट्रा सवर्ले रंग काला नं0 डीएल-4सीडी-0761
4. 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर नं0 डीएल-5एसजे-3185।
5. 370 पेटी गोवा स्पेशल, अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More