19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दो अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार, 28 तमंचे बरामद

उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद: एसटीएफ इलाहाबाद इकाई एवं थाना मऊआइमा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रामनगर गन्सियारी क्रासिंग के पास से अभियुक्त रऊफ अहमद व मारूफ अहमद पुत्रगण महबूब अहमद नि0 ग्राम गादी महुआवन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 14 तमंचे 315 बोर, 14 तमंचे 32 बोर, मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एएच 4410 बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त जामिया अब्दुला मदरसा कादीपुर महुवार प्रतापगढ़ में तालीम देने का कार्य करते हैं तथा खांडवा म0प्र0 से अवैध असलहे लाकर ग्राहक मिलने पर 8-10 हजार रूपये में बेच देते हैं।
इस संबंध में थाना मऊआइमा पर मु0अ0सं0 361/16 व 362/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रऊफ अहमद निवासी कस्बा व थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
2-महरूफ निवासी कस्बा व थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी
1-14 तमंचे 315 बोर
2-14 तमंचे 32 बोर
3-एक दो पहिया वाहन
4-4410 रूपये

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More