नई दिल्ली: सामुदायिक लचीलेपन के लिए जोखिम संवेदनशील विकास के विषय पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एएमसीडीआरआर)-2016 द्वारा एक लघु फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
यह सम्मेलन भारत सरकार द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सहयोग से 3-5 नवम्बर, 2016 तक विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन इस क्षेत्र में सेंडाइ फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन और निगरानी की दिशा तय करेगा।
लघु फिल्में और शैक्षिक वृत्तचित्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सामुदायिक भागीदारी, सफलता की कहानियां और श्रेष्ठ प्रकियाओं के प्रदर्शन द्वारा आपदा लचीलेपन की समझ को मजबूत करने के लिए एक प्रभावी माध्यम सिद्ध हो सकते है। आपदा लचीलेपन के विकास के लिए अधिक से अधिक जागरूकता और चुनौतियों तथा अवसरों की समझ और ज्ञान के बिना आपदा जोखिम को रोकने और कम करने के सेंडाइ फ्रेमवर्क को अर्जित करना संभव नहीं होगा।
एएमसीडीआरआर-2016 के मुख्य आयोजन इस प्रतियोगिता का उद्देश्य रोकथाम और शमन उपायों में अधिक निवेश को प्रोत्साहन देने तथा देश के समुदायों और अन्य हितधारकों के सामने डीआरआर नीतियों के लाभों का प्रदर्शन करना है। तीन श्रेणियों-डीआरआर के सकारात्मक प्रभाव, विकास के लिए डीआरआर और जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूलनता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
इन प्रविष्टियों को सम्मेलन अवधि के दौरान 3 से 4 नवम्वर, 2016 तक आयोजन स्थल पर लगातार दिखाया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी से एक यानि तीन विजेताओं को सम्मेलन के समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
एएमसीडीआरआर-2016 में इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक विकास में मुख्य धारा डीआरआर के लिए सरकार और हितधारकों की भागीदारी, सहयोग और परामर्श के बारे में ध्यान केन्द्रित किया गया है।