18.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री ने लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय, धनुवासांड में छात्र-छात्राओं को थाली एवं गिलास वितरित किए

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। इसी प्रयास के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को राज्य सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और वे पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान लगा सकें। इसके लिए राज्य सरकार बच्चों को गर्म दूध और फल भी उपलब्ध करा रही है। मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराए जा रहे भोजन को बच्चे ठीक से खा सकें यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें थाली एवं गिलास उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अन्तर्गत बच्चों को थाली एवं गिलास दिए जा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी को धनतेरस पर्व की बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासांड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित छात्र-छात्राओं को थाली एवं गिलास वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश, प्रदेश अथवा समाज की प्रगति में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए राज्य सरकार ने प्राथमिक शिक्षा पर विशेष बल दिया है। उन्होंने शुरुआती शिक्षा की गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा कि इसका ठीक होना बहुत जरूरी है। भविष्य में भी राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के सारे प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाया जाएगा और अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों तथा सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के बीच के गैप को खत्म किया जाएगा। बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत एक करोड़ स्टेनलेस स्टील की भोजन थालियां तथा इतने ही गिलास विद्यार्थियों में वितरित किए जाएंगे। इस योजना के लिए बजट में 114 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। दिसम्बर, 2016 तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों में इनका वितरण पूरा कर लिया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत कार्यरत रसोइयों का मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है, ताकि वे पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकें जिससे स्कूली बच्चों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत अक्षयपात्र संस्था में स्थापित की गई केन्द्रीकृत रसोई से लाखों बच्चों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पिछले लगभग साढ़े चार साल के दौरान प्रदेश के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ जनहित के लिए लगातार काम किया है। प्रदेश सरकार द्वारा समाजवादी पेंशन योजना लागू की गई, जिसके माध्यम से आज 55 लाख गरीब परिवारों को पेंशन के रूप में 500 रुपये की राशि प्रतिमाह उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावा, ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस जैसी योजनाआंे का भरपूर लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। आज एक फोन काॅल पर एम्बुलेन्स मरीज को लेने के लिए घर के दरवाजे पर पहुंच रही है।
श्री यादव ने कहा कि 18 लाख विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क लैपटाॅप उपलब्ध कराए गए हैं। लैपटाॅप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के मन से तकनीकी के प्रति व्याप्त भय और संकोच को दूर करने में बड़ी सफलता मिली है। अब इन लैपटाॅपों के जरिए छात्र-छात्राएं अपने सपनों की उड़ान भर रहे हैं। राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है, जबकि पिछली सरकार ने सिर्फ पत्थरों के स्मारक इत्यादि ही बनवाए और प्रदेश के विकास को ठप कर दिया। उन्होंने कहा कि नेताजी द्वारा चलायी गई किसान दुर्घटना बीमा योजना को वर्तमान समाजवादी सरकार ने आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई योजनाएं लागू कीं, जिनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, लखनऊ मेट्रो रेल, सी0जी0 सिटी, आई0टी0 सिटी आदि शामिल हैं। जिला मुख्यालयों को 4-लेन की सड़कों से जोड़ा गया है। इसके अलावा, पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में सेतुओं, आर0ओ0बी0, फ्लाईओवरों तथा पुलियों इत्यादि का निर्माण करवाया गया है। साथ ही, बिजली व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त की गई है। भविष्य में प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा ब्लूप्रिण्ट तैयार किया जा रहा है, ताकि उसे शीघ्र लागू किया जा सके।
कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री श्री विजय बहादुर पाल के अलावा सचिव बेसिक शिक्षा श्री अजय कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री का स्वागत बुके भेंटकर किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को तलवार, पगड़ी तथा चित्र भी भेंट किए गए। उन्होंने स्वयं कई बच्चों को थाली एवं गिलास वितरित भी किए।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री वसीम अहमद, श्री शारदा प्रताप शुक्ला, श्री राम गोविन्द चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन के अधिकारीगण व बड़ी संख्या में शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More