लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और पूर्व रक्षा मंत्री व सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने आज 5, विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह् भोजन योजना के तहत थाली एवं गिलास वितरित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने मोहनलालगंज के धनुवासांड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को थाली एवं गिलास वितरण कार्यक्रम का आज शुभारम्भ किया था।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल, राज्य सभा सांसद श्री नरेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।