देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावली के अवसर पर गांधी पार्क में महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की स्वयं विक्री की। लगभग दो घंटे सीएम वहां रहे। एक दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। मुख्यमंत्री एक एक कर इन सभी पर गए और वहां बेचे जा रहे उत्पादों की खूबियां बताते हुए ग्राहकों को सामान बेचा। मशरूम गर्ल दिव्या रावत के मशरूम स्टॉल सहित पहाडी दालें, मंडुवा, मिट्टी के दीये, हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुएं, ऊनी कपडे आदि वस्तुओं की बिक्री की गई। मुख्यमंत्री निकट ही फूल मालाएं बेच रहे व्यक्ति के पास भी गए और उसकी फूल मालाएं बिकवाईं।
मुख्यमंत्री ने हर रविवार गांधी पार्क के सामने चार घंटे महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए जाने की स्वीकृति दी। इस अवसर पर अपर सचिव युगल किशोर पंत, सीडीओ बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
1 comment