देहरादून:मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में वीर शहीद केसरी चन्द युवा समिति देहरादून द्वारा आयोजित ‘‘शहीद केसरी चन्द जी के जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कार्यक्रम आयोजको को कार्यक्रम की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीर शहीद केसरी चन्द ऐसे वीर नायक थे जिन्होंने बहुत ही कम समय में देश के इतिहास को अपनी वीरता, साहस व बलिदान से प्रभावित किया। वह मात्र 24 वर्ष की आयु मे शहीद हो गये। वह भगत सिंह जैसे महान शहीदों के समकक्ष थे तथा आजाद हिन्द सेना के फौजी थे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने घोषणा की कि उनकी शहादत को राज्य सरकार द्वारा मनाया जायेगा। आयोजक समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष उनके जन्मोत्सव को मनाया जाता है राज्य सरकार इस आयोजन को पूरी सहायता देगी। शहीद केसरी के नाम से छात्रवृति प्रारम्भ की जायेगी। पवेलियन ग्राउन्ड के एक भाग या इसके समकक्ष किसी प्रसिद्ध स्थान का नाम शहीद केसरी के नाम पर रखा जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान कब्बडी के फाइनल मैच का आयोजन किया गया तथा लोक गायिका कुसुम नेगी द्वारा वीर केसरी पर गाये एक गीत का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में गृह मंत्री प्रीतम सिंह चैहान तथा मुन्ना सिंह राणा, मुन्ना सिंह राणा, सुरेन्द्र तोमर, गीताराम गौड़ आदि उपस्थित थे।
1 comment