देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में उत्तराखण्ड स्पोर्टस ताईक्वान्डो ऐसासिएशन द्वारा आयोजित 36वें ताईकवान्डो चैम्पियनशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने ऐसासिएशन को दो लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड स्पोर्टस डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। यह खुशी की बात है कि ताईकवान्डो में भारत व उत्तराखण्ड के झंडा ऊंचा है। उत्तराखण्ड के खिलाड़ी अच्छा कार्य कर रहे है तथा राज्य सरकार उनको प्रोत्साहित करने का हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब लोग देश के कौने-कौने से आये है आशा है कि आप अच्छा खेलेंगे तथा ताईकवान्डो को नई ऊंचाई तक ले जायेगे।
कार्यक्रम में खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।