नई दिल्ली: 1- केरल के विभिन्न केंद्रों में नियंत्रण और रोकथाम का परिचालन किया जा रहा है।2- इस विभाग ने केरल में स्थिति तथा पडोसी राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु की तैयारियों की समीक्षा के लिए 02 नवम्बर, 2016 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया।
3- पोस्ट ऑपरेशन निगरानी चलाए जाने के बाद से पंजाब के किसी भी हिस्से से इस बीमारी से मौत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
4- दिल्ली में मादीपुर झील में 6 बत्तखों के मरने की रिपोर्ट मिली है। पशुपालन विभाग दिल्ली ने नमूने एकत्र किए हैं। दिल्ली के किसी अन्य भाग से कोई मृत्यु होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। दिल्ली सरकार ने एवियन इन्फ्लुएंजा पर कार्य योजना के अनुसार सभी प्रभावित स्थलों पर कीटाणुशोधन प्रक्रिया चलाई है। ग्वालियर या मध्य प्रदेश के किसी अन्य भाग से भी कोई अन्य मौत होने की रिपोर्ट नहीं मिली है।
5- हरियाणा पर्यटन के हिसार स्थित ब्लू बर्ड रेस्टोरेंट से घरेलू बत्तखों के नमूने एनआईएचएसएडी, भोपाल को 02 नवम्बर, 2016 को भेजे गए थे जो एच5एन8 एआई वायरस के लिए पोजेटिव पाए गए हैं। हरियाणा राज्य सरकार से कार्य योजना के अनुसार नियंत्रण और रोकथाम संचालन शुरू करने का अनुरोध किया गया है।