देहरादून: राष्ट्रीय अवार्ड विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक तिग्मांशु धूलिया अपनी नयी फिल्म ‘रागदेश’ की शूटिंग करने देहरादून पहुंचे है। उनके इस प्रोजेक्ट का अधिकांश फिल्मांकन उत्तराखण्ड में किया जायेगा। तिग्मांशु धूलिया फिल्मस प्रा.लि. के उत्तराखण्ड प्रतिनिधी देहरादून निवासी अभिनव थापर ने बताया कि फिल्म ‘रागदेश’ को भारत सरकार के उपक्रम राज्यसभा टी.वी़. द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है, जिसे तिग्माशु धूलिया निर्देशित करेंगे। यह वर्ष 1942 से 45 के दौर की ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज के द्वितीय विश्वयुद्ध, बर्मा युद्ध एवं अन्य घटनायें शामिल हैं। श्री थापर ने बताया कि रागदेश फिल्म की शूटिंग 3 नवम्बर, 2016 से उत्तराखण्ड में शुरू हुई है।
श्री धूलिया द्वारा भी विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री रावत से भेंट कर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा किये जा रहे रहे कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही उनकी फिल्म की शूटिंग हेतु दिये गये सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री धूलिया ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण है, आवश्यकता है, कुछ आधारभूत सुविधाओं को विकसित किये जाने की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने भी श्री धूलिया का राज्य में आने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि यहां आने वाले फिल्म निर्माताओं को बेहतर महौल उपलब्ध कराया जाय। राज्य सरकार द्वारा जो भी सहयोग दिया जाना है, वह सहयोग फिल्म निर्माताओं को मिलेगा। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद को सक्रिय किया गया है। जिसके माध्यम से फिल्मों की शूटिंग को और भी सरल किया जायेगा। श्री थापर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रावत एवं राज्य सरकार का पुनः आभार व्यक्त किया है कि प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर महौल तैयार किया जा रहा है। श्री थापर ने फिल्म निर्माता श्री धूलिया का भी आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड राज्य का चयन किया। उन्होंने उम्मीद की कि श्री धूलिया के इस निर्णय से फिल्म जगत के फिल्म निर्माता भी प्रेरित होकर उत्तराखण्ड की ओर रूख करेंगे।
अभिनव थापर बताते हैं कि दो माह पूर्व फिल्म शूटिंग के लिये समस्त प्रदेश का भ्रमण कर स्थानों का चयन किया गया। इसके उपरांत चयनित स्थानों पर अनुमति एवं सुविधाओं के संदर्भ में तिग्मांशु धूलिया द्वारा मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की गई, जिसमें मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा हर संभव मदद दिये जाने का आश्वासन दिया। जो कि उम्मीद से ज्यादा सकारात्मक रहा। श्री थापर ने बताया कि उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराने के लिये संपर्क करने पर राज्य सरकार के सभी विभागों द्वारा संपूर्ण सहयोग मिला जिसमें मुख्यतः उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद, पर्यटन विभाग, गृह विभाग, सूचना विभाग, पुलिस विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम, एफ.आर.आई. एवं वन विभाग आदि ने शूटिंग कार्यों के लिये अनुमति एवं आवश्यक सुविधायें सुगमता से उपलब्ध करायी गई। मुख्यमंत्री जी के आश्वासन पर विभागों द्वारा किये गये सहयोग से फिल्मांकन के काम की समय पर शुरूआत हो सकी है।
श्री तिग्मांशु धूलिया को इस कार्य के लिये झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से भी आमंत्रण मिला था और वहां की फिल्म नीति से उन्हें 3-4 करोड़ रुपये की सब्सीड़ी का प्रस्ताव भी मिला था। इसी दौरान उनके पुराने मित्र अभिनव थापर उनके संपर्क में आये और ‘रागदेश’ प्रोजेक्ट पर उनके साथ चर्चाओं में शामिल हुये। उन्होंने काफी प्रयास कर तिग्मांशु धूलिया को उत्तराखण्ड सरकार से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया व उत्तराखण्डी होने के नाते अपने मातृ प्रदेश के लिये कुछ करने का अवसर न चूकने की बात कही। तिग्मांशु धूलिया को भी आपदा प्रभावित उत्तराखण्ड के पर्यटन के लिये कुछ करने का मन किया एवं मुख्यमंत्री श्री रावत के विकास के मुद्दे पर उनसे मिलते विचारों पर सहमती देकर यहां कार्य करने का मन बना लिया, जो अब साकार हो रहा है। बहुत जल्द बडे पर्दे पर एक ऐतिहासिक फिल्म एवं उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौंदर्य को बॉलीवुड के साथ दुनिया भर में पहुंचायेगा तिग्मांशु धूलिया एवं उनका ‘रागदेश’।