लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्री पी0के0 गुप्ता उप कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण) माताटीला झांसी, श्री गोपाल दास भूमि संरक्षण अधिकारी ललितपुर, श्री बबलू कुमार तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी ललितपुर एवं श्री ए0के0 सुलेर अवर अभियन्ता को कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने इनके विरुद्ध विभागीय जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों और कल्याण के प्रति संवेदनशील है। इसके दृष्टिगत वर्ष 2015-16 को ‘किसान वर्ष’ घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार के प्रयासों में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही को गम्भीरता से लिया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जनपद ललितपुर में दलहन ग्राम योजना के अन्तर्गत भूमि संरक्षण इकाई ललितपुर द्वारा निष्पादित कराए गए चेक डैमों के निर्माण में अनियमितताएं बरती गईं। इन अनियमितताओं के सन्दर्भ में जांच अधिकारी द्वारा भूमि संरक्षण इकाई ललितपुर के अन्तर्गत 8 चेक डैमों (हर्षपुर, श्यामपुरा, डौंगरा, खजुरिया, अण्डेला, टीला, रीछपुरा तथा पटउआ) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण एवं अभिलेखांे के परीक्षण के निष्कर्ष के अनुसार उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण माताटीला झांसी को कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में अनियमितता का दोषी पाया गया।
इसके साथ ही, वर्तमान भूमि संरक्षण एवं अन्तिम भुगतानकर्ता अधिकारी श्री गोपाल दास और तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी ललितपुर श्री बबलू कुमार भी कर्तव्य एवं दायित्व निर्वहन में अनियमितता के दोषी पाए गए। अवर अभियन्ता श्री ए0के0 सुलेर ने निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं वर्कमैनशिप में शिथिलता बरती। जिसके कारण सभी चारों अधिकारियों को निलम्बित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।
3 comments