अमरोहा: थाना नौगाॅवा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सयुक्तं रूप से जंगल अल्हेदादपुर कला मंे पुलिस मुठभेड के उपरांत 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 7 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात व नकदी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, 4 तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ । बरामद जेवरात व नकदी जनपद अमरोहा व बिजनौर के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त घटनाओं को कारित करना बताया ।
यह गैंग बस्ती के बाहर बने मकानों को चिन्हित करके योजनाबद्ध तरीके से डकैती डालते हैं तथा विरोध करने पर मारपीट भी करते हैं। इनके गैंग का मुखिया फैसल पुत्र दिलबहार निवासी बीलना सभी सदस्यों को एक निश्चित स्थान पर एकत्रित होने के लिए सूचना देता है और निश्चित स्थान पर एकत्रित होने के बाद गैगं कै सदस्य इसराईल अपना टैम्पू नं0 न्च् 23 ज् 4639 रंग काला लेकर आता है, और सभी तमन्चा कारतूस टैम्पू मे छिपा कर रख देते है और गैंग के सदस्यों को सवारी के रूप मे बिठा के जहाँ घटना करनी होती है टैम्पू से जाते हैं और घटना करके टैम्पू से ही वापस आते हैं डकैती के माल को निश्चित सदस्यों के पास ही रखा जाता है ।
इस संबंध में थाना नौगाॅवा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया । पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा 5000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. भूरा पुत्र युनूस निवासी ग्राम शिकरिया थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा
2. अरमान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम मोहनपुर सुमाली थाना नौगावां सादात अमरोहा
3. हाशिम पुत्र अन्सार निवासी ग्राम अपरौला थाना नौगावां सादात अमरोहा
4. मौ0 इसराईल पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम बीलना थाना नौगावां सादात अमरोहा
5. रशीद पुत्र हनीसु निवासी ग्राम गोयली थाना चांदपुर जिला बिजनौर
6. इन्तजाम पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम बीलना थाना नौगावां सादात अमरोहा
7. फैसल पुत्र दिलबहार निवासी ग्राम बीलना थाना नौगावां सादात अमरोहा
8. शकील पुत्र छुट्टन खां उर्फ छुट्टी खां निवासी मौ0 पैश कस्बा व थाना बछरायूँ जिला अमरोहा
9. बाबू पुत्र मेहन्दी निवासी मौ0 पैश कस्बा व थाना बछरायूँ जिला अमरोहा
10. इरफान पुत्र बशीर अहमद निवासी ग्राम गोयली थाना चांदपुर जिला बिजनौर
बरामदगी
1-7 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात व नकदी
2-बैंक पासबुक व आधार कार्ड
3-4 तमंचे 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस
4-3 तमंचे 12 बोर, जीवित व खोखा कारतूस
5-एक मोबाइल फोन