लखनऊ: राज्य के सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों में दाखिला देने वाले विद्यार्थियों की सुविधा, सुगमता और पारदर्शिता के लिए आन-लाइन काउन्सलिंग की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिन विघाओं की आन-लाइन काउन्सलिंग कराई जाएगी, उनमें एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी तथा युनानी पद्धतियां शामिल हैं। आन-लाइन काउन्सलिंग के तहत विद्यार्थी घर बैठकर मेरिट व विकल्प के आधार पर अपना आवंटन कर सकेंगे।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा डा0 अनिता भटनागर जैन ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकारी मेडिकल कालेजों में पढ़ाई हेतु एम0बी0बी0एस0 की 1840, बी0डी0एस0 की 70, आयुर्वेदिक की 320, युनानी की 80 तथा होम्योपैथी की 300 सीटें संचालित हैं। इसके अलावा निजी मेडिकल कालेजों में संचालित इन विधाओं की 6980 सीटें पर भी प्रवेश के लिए आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया लागू होगी। उन्हांेने बताया कि अभी तक विद्यार्थियों को काउन्सलिंग के लिए निर्धारित सेंटर पर जाना पड़ता था, इससे उन्हें काफी असुविधा भी होती थी। अब विद्यार्थी आसानी से घर बैठकर आन-लाइन काउन्सलिंग सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि काउन्सलिंग के साफ्टवेयर को विकसित करने हेतु 02 माह का समय निर्धारित किया गया है।