नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली 10 नवंबर, 2016 को राष्ट्रीय राजधानी में दो दिवसीय आर्थिक संपादक सम्मेलन – 2016 का उद्घाटन करेंगे। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), वित्त मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी में 10 और 11 नवंबर, 2016 को इस दो दिवसीय आर्थिक संपादक सम्मेलन – 2016 का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रीय आर्थिक संपादक सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इस सम्मेलन में भाग लेने वाले भारत सरकार के विभिन्न विभागों / मंत्रालयों की प्रमुख नीतिगत पहलों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में मीडिया के लोगों को अवगत कराना है।
दक्षिण में अंडमान और निकोबार, उत्तर में जम्मू और कश्मीर, पूर्व में मणिपुर, इम्फाल और पश्चिम में जोधपुर राजस्थान सहित देश के विभिन्न भागों के लगभग 75 संपादक इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इससे देश के विभिन्न भागों से आए विभिन्न व्यक्तियों को विभिन्न भागीदार मंत्रालयों के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित नीति निर्माताओं के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर उपलब्ध होगा।
ईईसी – 2016 में वित्त मंत्रालय के अलावा वाणिज्य और उद्योग, रेल, सड़क परिवहन और राजमार्ग, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, सूचना प्रौद्योगिकी और नीति आयोग सहित आर्थिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के अन्य मंत्रालय और विभाग भाग ले रहे हैं। विज्ञापन और दृश्य एवं श्रव्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) ‘भारत की आजादी के 70 साल’ विषय पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन कर रहा है।
4 comments