नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मालदीव सरकार और वहां के लोगों को देश के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम को भेजे अपने संदेश में श्री मुखर्जी ने कहा है, “भारत सरकार और यहां के लोगों की ओर से आपके गणतंत्र दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।
भारत और मालदीव के पारंपरिक रूप से सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को लेकर दोनों देशों के साझा रणनीतिक हित रहे हैं।
भारत और मालदीव के बीच साझा मूल्यों और ऐतिहासिक संबंधों पर आधारित पारंपरिक घनिष्ठ संबंध हैं। मुझे विश्वास है कि दोतरफा आदान-प्रदान का विस्तार और विविधीकरण हमारे लोगों के आपसी लाभ के लिए किया जाएगा।
महामहिम, आपके वयक्तिगत स्वास्थ्य और मालदीव के सहृदय लोगों की खुशहाली के लिए शुभकामनाएं स्वीकार करें।”