देहरादून: धर्मपुर विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत खेल/वन एवं वन्यजीव मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा आज 4 करोड 15 लाख की लागत से स्वीकृत सडको का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया जिसमें क्लेमनटाउन ओगल भट्टा क्षेत्र के 4 करोड 5 लाख की लागत से स्वीकृत 29 सडकों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया तथा सेवला कला चमन विहार लेन नम्बर 10 में 10 लाख रू. से निर्मित शीशी सडक का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर उन्होने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार तथा उनका पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है जिसके लिए वह निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि वह 15 वर्षो से क्षेत्र में विकास का कार्य कर रहे है तथा इन 15 वर्षो में ओगल भट्टा क्षेत्र में कई नई कालोनियों का भी निर्माण किया गया है जिसमें पहली प्राथमिकता सडको की हो जाती है जिसके लिए क्षेत्र में 4 करोड 5 लाख की लाखत से स्वीकृत 29 छोटी बडी सडको का मा. मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में ही शिलान्यास किया गया है तथा इन सडको का कार्य शीघ्रता से किया जाय जिसके लिए उनके द्वारा आज भूमि पूजन किया गया है। उन्होने कार्यदायी संस्था लो.नि.वि. के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यह कार्य प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्वक समयबद्वता के साथ शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिाशासी अभियन्ता लो.नि.वि वाई.एस राजवंशी को निर्देश दिये कि ठेकेदार से किये जा रहे निर्माण कार्यो की उनके द्वारा समय -समय पर मानटरिगं करें ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, पार्षद सुनील कुमार, पियूष गौड, प्रधान हरी प्रसाद भट्ट, विनोछ डोगरा, विजेन्द्र, षहजाद, अकिल,सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
इसके बाद मा. मंत्री द्वारा सेवला कला लेन नम्बर 10 चमन विहार में राज्य योजना के अन्तर्गत 10 लाख की लागत से निर्मित शीशी सडक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुधा वालिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेन्द्र गुसाई, श्रीमती शबन, पार्षद नगर निगम सीताराम नौटियाल,उप प्रधान अनिल थापा, पूर्व प्रधान रविन्द्र वालिया,संदीप जैन, काण्डपाल सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।