नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाज रानी और रसायनिक उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख लाल मंडाविया ने आज दिल्ली के इंडिया गेट लॉन से बैंकॉक तक के लिए एक मैत्री मोटर कार रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर थाईलैंड के राजदूत श्री चलित मनितयाकूल भी उपस्थित थे। इस रैली का उद्देश्य दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में सड़क द्वारा संपर्क को बेहतर बनाना तथा भारत, म्यांमार एवं थाईलैंड मोटर वाहन समझौते के हितधारकों को ऐसे एक नियामकीय क्षेत्र के संभावित लाभों के बारे में संवेदनशील बनाना है।
जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री मंडाविया ने कहा कि यह रैली इन तीनों देशों के बीच आर्थिक परिवहन एवं सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ को बढ़ावा देगी तथा हमारे पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध को बेहतर बनाएगी। इस अवसर पर आईएमटी रैली, 2016 के लिए एक स्मारक टिकट भी जारी किया गया।
रैली कारवां 19 दिनों में दिल्ली से बैंकॉक तक की यात्रा के दौरान 20 भारत निर्मित वाहनों में सभी तीन देशों के लगभग 80 प्रतिभागियों के साथ आईएमटी त्रिपक्षीय राजमार्ग के साथ 5,722 किलोमीटर की दूरी कवर करेगा। हरी झंडी दिखाए जाने का पारंपरिक समारोह सारनाथ, बोधगया, पटना, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, शिलांग, कोहिमा एवं इम्फाल, म्यांमार में बेगान एवं यानगुन तथा थाईलैंड में बैंकॉक जैसे रास्ते में पड़ने वाले अन्य शहरों तथा राज्यों की राजधानियों में भी आयोजित किया जाएगा।
यह रैली 2 दिसंबर, 2016 को बैंकॉक में संपन्न होगी जो तीनों देशों के बीच सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाएगी तथा क्षेत्र में संपर्क एवं समेकन के संभावित लाभों को रेखांकित करेगी।
1 comment