देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी ने 2017 के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। चुनावी तैयारी व प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों के साथ पार्टी की प्रदेश चिंतन बैठक आज ऋषिकेश में शुरू हुई। तपोवन में चल रही दो दिवसीय बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत कार्यकारणी के साथ बैठक कर रहे हैं।
बैठक में खंडूरी को छोड़ सूबे के सभी सांसद शिरकत कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने 24 मार्च को कांग्रेस के पी एम हाउस पर हल्ला बोल को ड्रामा करार दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय को प्रदेश में बढ़ते अपराध व भू माफियायों को सरक्षण पर रोक के लिए मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने को कहा।
बैठक में शिरकत करने पहुंचे हरिद्वार सांसद निशंक ने प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसदों पर प्रदेश के विकास में सहयोग न करने के आरोप पर चुटकी लेते हुए निशंक ने कहा की कांग्रेस के शासन काल में इतना विकास हुआ कि अब करने के लिए कुछ बचा ही नहीं है।