देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली व्यक्ति दूसरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करते है। समाज में एक सशक्त माध्यम होना भी आवश्यक है। अच्छा कार्य करने वालों को भी माध्यम चाहिए, ताकि उनके द्वारा किये जा कार्य समाज के सामने आ सके। उत्तराखण्ड में ऐसी अनेक प्रतिभाएं है, जो किसी न किसी क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे है और दूसरो के लिए प्रेरणा का भी कार्य कर रहे है। आवश्यकता है, एक सशक्त माध्यम की, जो ऐसे लोगो को समाज के सामने एक मंच पर लाने का काम करें।
यह बात मुख्यमंत्री श्री रावत ने हरिद्वार बाईपास रोड़ स्थित एक होटल में एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित देवभूमि सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर कही। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया। इनमें स्वास्थ्य – डॉ. राजीव शर्मा, शिक्षा और साहित्य – डॉ. विष्णुदत्त राकेश, समाज सेवा – महंत देवेंद्र दास और स्वामी चिदानंद मुनि, खेल – एकता बिष्ट, कृषि – गणेश सिंह गरीब, उत्तराखंड गौरव – कर्नल अजय कोटियाल, कला – बसंती बिष्ट, विज्ञान और तकनीक – प्रोफेसर एएन पुरोहित, उभरती प्रतिभा – नुंग्शी, ताशी और अभिलाष सेमवाल, नारी सशक्तिकरण -अनुपमा जोशी तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट – सुंदर लाल बहुगुणा को प्रदान किया गया।
एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने उत्तराखंड की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगे भी हम समाज के प्रतिभावान लोगों को सम्मानित करते रहेंगे।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।